Difference Between Government Job And Private Job In Hindi

Difference Between Government Job And Private Job In Hindi

सरकारी नौकरी :- हम और हमारे माता -पिता चाहते है कि हम पढ़ -लिख कर कोई अच्छी सरकारी नौकरी करे 
ताकि हम अपना जीवन यापन ख़ुशी से कर सके और भविष्य में आर्थिक स्थिति अच्छी रहे, लेकिन आज के युग/दौर में सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है, नौकरी चाहे  राज्य/केन्द्र सरकार के किसी विभाग की हो दोनों में ही कॉम्पिटिशन (Competition) बहुत अधिक है अगर इसे एक उदाहरण के तोर पर देखें तो किसी विभाग में यदि 1000 पदों के लिये आवेदन मांगे जाते है तो वहां लाखो आवेदन होते है इसका कारण है देश में बढ़ती बेरोजगारी |


           अब लाखो आवेदन में से सिर्फ 1000 ही छात्र  लगपाते है  बाकी सब की मेहनत बेकार हो जाती है अब इसमें सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि बाकी के छात्र  किया करे वे सब प्राइवेट कम्पनी में जॉब करे या अगली वेकन्सी के लिए इन्तजार करे | परेशानी एक नहीं है अनेक है

           सरकारी नौकरी के नाम पर बड़े -बड़े सिटी तथा कस्वो में कॉम्पिटिशन के लिए लोगो ने कोचिंग सेंटर खोल रखे है जिससे  छात्रों की जेब पर फीस भार भी आ जाता है इतना करने  बाद भी नौकरी की  कोई गारण्टी नहीं है |
           News Paper में आये दिन खबरे आती रहती है कि सरकारी नौकरी के नाम पर दो लाख या चार लाख या इससे भी अधिक की ठगी  की गयी |
छात्रों को इन दलालो तथा ठगो के चक्कर में नहीं आना चाहिए अगर बात रुपये देकर नौकरी लेनी है तो स्वयं का Business करे जिससे की घूसखोरी कम हो सके |

प्राइवेट नौकरी :- प्राइवेट नौकरी को लोग हमेसा अलग नजर से देखते है जबकि प्राइवेट नौकरी करना कोई गलत बात नहीं है ऐसा नहीं है की आप प्राइवेट नौकरी के साथ -साथ आप सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग सेंटर के  अलाबा अन्य माध्यमों से कम्पटीशन की तैयारी कर सकते है, हाँ यहाँ एक बात कहे सकते है कि प्राइवेट नौकरी में सरकारी नौकरी जितना वेतन नहीं मिलता है और कुछ सुविधाएं (Facilities) नहीं मिलती है घर बैठे रहने से तो  अच्छा है , किन्तु प्राइवेट नौकरी में जैसे -जैसे आपका अनुभब (Experience) बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपका वेतन बढ़ता जाता है। 

            यहाँ पर एक बात गौर करने बाली  यह है कि जो आप कॉलेज में बुक तथा प्रेक्टिकल के द्वारा नहीं सीखते है वो सब  प्राइवेट कम्पनी में शुरू के एक-दो वर्ष में सीख  जाते है जो आपके वेतन में वृद्धि (Growth) करने में मदद करता है आप जो भी डिप्लोमा करके कम्पनी में जॉब कर रहे है उसमे आप को अधिक ज्ञान हो जाता है जो आपके कम्पटीशन में मदद करता है | 

            आपको प्राइवेट जॉब के लिए अधिकतर कम्पनीओ में कोई एंट्रेन्स एग्जाम नहीं देना होता है लेकिन कुछ कम्पनीओ में एक आसान सा इंटरव्यू देना पड़ जाता है जिसमे आप पास हो जाते है ।