What is application writing ?

| What is application writing ? | आवेदन लेखन क्या है ? |

आवेदन पत्र लेखन क्या है ?आवेदन पत्र लेखन विधा है जिससे हम किसी अधिकारी, प्रधानाचार्य, सरकारी विभागों आदि मैं एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हैं, आवेदन लिखते समय हमें जिस बात का सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिए। वह यह है कि भाषा स्वामी कथा मृदुल हो जिससे पढ़ने वाले को ऐसा ना लगे कि उससे कठोर शब्दों में वार्तालाप का प्रयास हो रहा है।

एक आवेदन पत्र के कुछ  भाग :

एक आवेदन पत्र में मूलता निम्नलिखित भागों का समावेश किया जाता है

1. अभिवादन : जिसे आवेदन लिखा जा रहा है, उस व्यक्ति का पदनाम संस्था का नाम एवं संस्था का पता इस भाग में लिखा जाता है।

2. दिनंक : आवेदन के लिखने की तिथि भी आवश्यक तौर पर इसमें शामिल होनी चाहिए।

3. विषय : वह बिंदु जो कि आवेदन को लिखने का कारण है उसे विषय के साथ लिखा जाता है।

4. आवेदन का मुख्य भाग : लिखने वाले को अपनी सभी समस्याओं का संक्षेप में वर्णन करते हुए इस भाग में शामिल करना चाहिए।

5. नाम लेखन या समापन : इस भाग में हमें अपने आवेदन का यथोचित ढंग से अंत करना चाहिए।