| What is application writing ? | आवेदन लेखन क्या है ? |

एक आवेदन पत्र में मूलता निम्नलिखित भागों का समावेश किया जाता है
1. अभिवादन : जिसे आवेदन लिखा जा रहा है, उस व्यक्ति का पदनाम संस्था का नाम एवं संस्था का पता इस भाग में लिखा जाता है।
2. दिनंक : आवेदन के लिखने की तिथि भी आवश्यक तौर पर इसमें शामिल होनी चाहिए।
3. विषय : वह बिंदु जो कि आवेदन को लिखने का कारण है उसे विषय के साथ लिखा जाता है।
4. आवेदन का मुख्य भाग : लिखने वाले को अपनी सभी समस्याओं का संक्षेप में वर्णन करते हुए इस भाग में शामिल करना चाहिए।
5. नाम लेखन या समापन : इस भाग में हमें अपने आवेदन का यथोचित ढंग से अंत करना चाहिए।