Difference In Marketing And Multi Level Marketing
नमस्कार दोस्तों :- आज हम जानेगे Marketing और Multi Level Marketing के बारे में कि दोनों में क्या अंतर हैं और अधिकतर लोग इसमें असफल क्यों हो जाते हैं तथा कुछ ही लोग सफल हो पते हैं। इन दोनों (Marketing और Multi Level Marketing) के लाभ (Advantage) तथा हानि (Disadvantage) के बारे में हम बिस्तार से चर्चा करेंगे जो लोग इसमें दिलचस्पी (Interested) रखते हैं तो यह लेख उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी सावित होगा।
नमस्कार दोस्तों :- आज हम जानेगे Marketing और Multi Level Marketing के बारे में कि दोनों में क्या अंतर हैं और अधिकतर लोग इसमें असफल क्यों हो जाते हैं तथा कुछ ही लोग सफल हो पते हैं। इन दोनों (Marketing और Multi Level Marketing) के लाभ (Advantage) तथा हानि (Disadvantage) के बारे में हम बिस्तार से चर्चा करेंगे जो लोग इसमें दिलचस्पी (Interested) रखते हैं तो यह लेख उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी सावित होगा।
Marketing:- Marketing को अगर साधारण भाषा में समझे तो इसका सीधा सम्बन्ध उत्पादक कंपनी (Manufacturer Company) तथा बाजार (Market) से होता है, कोई भी कंपनी अपना उत्पाद (Product) सीधे किसी व्यक्ति के हाथो में नहीं बेचती है, कंपनी अपना उत्पाद (Product) थोक व्यापारी/दुकानदार (Wholesaler/Shopkeeper) को बेचती है, थोक व्यापारी/दुकानदार (Wholesaler/Shopkeeper) उस उत्पाद (Product) को फुटकर व्यापारी/दुकानदार (Retail Dealer/Shopkeeper) को बेचते है तथा फुटकर व्यापारी/दुकानदार (Retail Dealer/Shopkeeper) इस उत्पाद (Product) को सीधे व्यक्ति को बेचते है या कुछ लोग को आपने देखा होगा कि कुछ लोग चल फिर कर उत्पाद बेचते है और गांव या दफ्तरों में बेचते देखा होगा जो कि फुटकर व्यापारी/दुकानदार (Retail Dealer/Shopkeeper) से उत्पाद खरीदते है,
इसमें यही क्रम होता है....... इसमें थोक व्यापारी/दुकानदार (Wholesaler/Shopkeeper) हो या फुटकर व्यापारी/दुकानदार (Retail Dealer/Shopkeeper) या चल फिर कर उत्पाद बेचने बाला हो सिमित ही रुपये कमा पाते है तथा इस व्यापार को शुरू करने में अधिक धन की आवश्यकता होती है । और जीवन भर इसी काम में लगे रहते है क्योकि अधिकतर लोग जोखिम (Risk) उठाना नहीं चाहतें है और वह जीवन भर इसी में ख़ुश रहते है।
लाभ - Advantage:-
- Market में आपके ऊपर किसी दूसरे व्यक्ति/दुकानदार का किसी भी प्रकार का कोई भी दवाब नहीं होता है।
- आप अपना व्यापार स्वयं की इच्छा अनुसार करते है।
- आप के द्वारा व्यापार में लगाया गया रुपया हमेसा सुरक्षित होता है।
- व्यापारी/दुकानदार को स्वयं जाकर उत्पाद नहीं बेचना पड़ता है।
- ग्राहक स्वयं आपके पास चल कर उत्पाद खरीदने आता है।
- आपको ग्राहक को उत्पाद के बारे में समझाना नहीं पढ़ता है।
- आपकी छवि तथा मान सम्मान सुरक्षित रहता है ।
Multi Level Marketing:-
Multi Level Marketing में उत्पादक कम्पनी (Manufacturer Company) तथा मार्केटिंग कम्पनी (Marketing Company) इन दोनों का आपस में सीधा सम्बन्ध होता है। और मार्केटिंग कम्पनी उस उत्पाद को एक Multi Level Plan बनाकर बेचती है, इसमें एक चैन प्रणाली (Chain System) होती है। और अपना सम्बन्ध सीधे व्यक्ति/लोगो से बनाती है,
कम्पनी के इस Plan में अधिकतर वही व्यक्ति जल्दी सफल होते है जोकि शुरुआत में जुड़ते है, जो व्यक्ति बाद में जुड़ते है उन्हें सफल होने में थोड़ा अधिक समय लगता है।
एक बात बाते दे कि जो लोग बिना पूरी जानकारी के इस Plan से जुड़ते है तो वह असफल हो जाते है किसी भी प्लान तथा कम्पनी में जुड़ने से पहले उस प्लान तथा कम्पनी के बारे अच्छी प्रकार से अध्ययन करले ताकि आप असफल न हो। अगर आपके के काम करने की योजना ठीक नहीं है तो आप कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
कम्पनी का सत्यापन भारत सरकार के कारपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry Of Corporate Affairs) की वेबसाइट (Website) http://www.mca.gov.in/ पर जाकर जरूर कर लें। ताकि आप ठगी से बच सके। और आपकी छवि तथा मान सम्मान सुरक्षित रहे।
आज के समय मार्केटिंग कम्पनियो ने Marketing के जरिये रुपये कमाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाये है जैसे - Mobile App में Game Level बना कर, जब आप Game खेलते हैं तब उस पर विज्ञापन दिखाती है, आप उन विज्ञापन को देखते है अगर आप को उस विज्ञापन में दिखाये गए उत्पाद पसन्द आते है तो आप उनको खरीदते है। जिसके जरिये कम्पनी आप से मुनाफा कमाती है।
आप Mobile App पर, जो अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते है वह आपके लिये जोखिम भरी हो सकती है। App को मोबाइल में Install करने से पहले उसके बारे में अध्ययन कर लें।
आपको कम्पनी के द्वारा रुपये/धन कमाने के लिये Level को पूर्ण या पास करना होता है।
For Ex. आपको तीन लोगो को उत्पाद बेचना है, फिर उन तीन लोगो तीन -तीन (9 लोगो) को उत्पाद बेचना है, फिर उन नो लोगो को (27) लोगो को उत्पाद बेचना है आदि। या प्रथम level पर रुपये 2000, दूसरे level पर रुपये 5000 , तीसरे level पर रुपये 11000 आदि।
लाभ - Advantage:-
- Multi Level Marketing कम समय में अधिक रुपये कमाने का रास्ता है।
- आप ऐसे किसी भी कम्पनी के प्लान से जुड़ सकते है।
- आप कम्पनी के प्लान के हिसाब से जो निवेश करते है उसके बदले आप को उत्पाद (Product) मिल जाता है (कुछ कम्पनी ऐसा नहीं करती है ,सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।)
- आप अन्य स्रोतो के अपेक्षा Multi Level Marketing के द्वारा अपने सपनो को कम समय में साकार कर सकते हो।
- इसके द्वारा आप एक अच्छे वक्ता भी वन जाते हैं।
- Multi Level Marketing से जुड़ने के बाद आपका चलने का, बात करने का आदि का तरीका बदल जाता है।
- इसमें आप जितने भी लोगो से प्लान को लेकर मिलते है आप उनसे कुछ नया सीखते है।
- आपको आस - पास के क्षेत्र के बारे में अच्छा ज्ञान हो जाता है।
- आप खुद को निखार ने की कोशिश करते हैं।
- आप के अन्दर सामने बाले व्यक्ति को परखने की शक्ति बढ़ जाती है।
- कभी - कभी ऐसा होता है, कि कम्पनी अपने चलते काम को किसी कारणवस वन्द कर देती है, जिससे आपका समय खराब हो जाता है।
- आपकी छवि तथा मान सम्मान में कमी आ सकती है ।
- आप के द्वारा किसी व्यक्ति को बताये गए प्लान में दिलचस्पी (Interested) न लेना।
- आप के द्वारा बनायीं गयी चैन(Chain) का रुक जाना।
- आप के साथ कम अनुभवी लोगो का होना।
- आप के सीनियर का काम छोड़ देना(जिससे आपका मनोबल कमजोर हो जाता है)
- आपको, ग्राहक को उत्पाद के बारे में अधिक समझाना पढ़ता है।
- कम्पनी के उत्पाद में कमी/खराब होना ।
हम किसी व्यक्ति को यहे सुझाव नहीं दे रहे है, कि वह Marketing और Multi Level Marketing में काम करे वह अपनी इच्छा अनुसार काम करे। यहां हमने दोनों में अन्तर बताने की कोशिश की है।