Tense Rules in Hindi
Affermative
Negative
First type - Interrogative
Second type - Interrogative
Affermative
Negative
First type - Interrogative
Second type - Interrogative
Affermative
Negative
First type - Interrogative
Second type - Interrogative
Tense तीन प्रकर के होते हैं। प्रत्येक के चार - चार भेद होते हैं। Tense Rules In Hindi में सभी Tenses को हिंदी नियमओ, परिभाषा/परिचय, उदाहरण तथा छोटी - छोटी बातो को ध्यान में रख कर विस्तार से बताया गया है। जिससे की आप आसानी से Tense सीख सकें। और आप आसानी से English बोल सकते हैं तथा लिख सकते हैं।
Tense - काल
Tense - काल :- तीन प्रकार के होते हैं। प्रत्येक के चार - चार भेद होते हैं।
1. Present Tense - वर्तमान काल
2. Past Tense - भूत काल
3. Future Tense - भविष्य काल
Present Tense - वर्तमान काल के भेद :-
1. Present Indefinite
2. Present Continuous
3. Present Perfect
4. Present Perfect Continuous
Past Tense - भूत काल के भेद :-
1. Past Indefinite
2. Past Continuous
3. Past Perfect
4. Past Perfect Continuous
Future Tense - भविष्य काल के भेद :-
1. Future Indefinite
2. Future Continuous
3. Future Perfect
4. Future Perfect Continuous
Present Indefinite
Introduction - परिचय :- इस काल के वाक्य की क्रिया के अन्त में ता है, ती है, ते हैं, तो हैं आदि शब्द आते हैं तथा कर्ता द्वारा किया गया कार्य वर्तमान समय में होना पाया जाता है।
Affermative
Formula - Subject+Verb (First Form)+s/es+Object.
Example: राम रामायण पढ़ता है।
Ram reads Ramayana.
Formula - Subject+does/do+not+Verb (First Form)+Object.
Example: रोहन बाजार नहीं जाता है।
Rohan does not go to market.
Formula - Does/do+Subject+Verb (First Form)+Object+?
Example: क्या तुम गीत गाते हो ?
Do you sing a song ?
Formula - Question Word+does/do+Subject+Verb (First Form)+Object+?
Example: तुम हिन्दी में क्या पढ़ते हो ?
What do you read in the Hindi ?
Tense Rules in Hindi
Present Continuous
Introduction - परिचय :- इस काल के वाक्य की क्रिया के अन्त में रहा है, रही है, रहें हैं, आदि शब्द आते हैं तथा कर्ता द्वारा किया गया कार्य वर्तमान समय में लगातार होना पाया जाता है।
Affermative
Formula - Subject+is/are/am+Verb (First Form)+ing+Object.
Example: सुग्रीव खेत जोत रहा है।
Sugreev is ploughing the field.
Formula - Subject+is/are/am+not+Verb (First Form)+Object.
Example: तुम रामपुर नहीं जा रहे हो।
You are not going to Rampur.
Formula - Is/are/am+Subject+Verb (First Form)+ing+Object+?
Example: क्या अंजुल स्कूल जा रहा है ?
Is Anjul going to school ?
Formula - Question Word+is/are/am+Subject+Verb (First Form)+ing+Object+?
Example: तुम हिन्दी में क्या पढ़ रहे हो ?
What are you reading in the Hindi ?
Tense Rules in Hindi
Tense Rules in Hindi
Present Perfect
Introduction - परिचय :- इस काल के वाक्य की क्रिया के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं, तो हैं, लिया है, दिया है, किया है,आदि शब्द आते हैं तथा कर्ता द्वारा किया गया कार्य वर्तमान समय में समाप्य होना पाया जाता है।
Affermative
Formula - Subject+has/have+Verb (Third Form)+Object.
Example: मेरा दोस्त दिल्ली पहुँच चूका है।
My friend has reached to Delhi.
Formula - Subject+has/have+not+Verb (Third Form)+Object.
Example: माता जी खाना नहीं पका चुकी है।
Mother has not cooked the food.
Formula - Has/have+Subject+Verb (Third Form)+Object+?
Example: क्या तुम अंग्रेजी पढ़ चुके हो ?
Have you read English ?
Formula - Question Word+has/have+Subject+Verb (Third Form)+Object+?
Example: तुम उसे कहाँ बुला चुके हो ?
Where have you called him ?
Tense Rules in Hindi
Tense Rules in Hindi
Present Perfect Continuous
Introduction - परिचय :- इस काल के वाक्य की क्रिया के अन्त में रहा है, रही है, रहें हैं, आदि शब्द आते हैं तथा कर्ता द्वारा किये गये कार्य का समय दिया होता है।
Time - समय :- के दो प्रकार होते हैं -
1. निश्चित समय :- दिन का नाम, महीने का नाम, समय, सन, सुबह, शाम,रात के लिये Since का उपयोग (Use) करते हैं।
2. अनिश्चित समय :- दिन की गिनती, महीने की गिनती, घण्टे के लिये For का उपयोग (Use) करते हैं।
Example: मेरी माता जी सोमवार से दफ्तर जा रही हैं।
My Mother has been going to office since Monday.
Example: वह पाँच बजे से पौधों में पानी नहीं लगा रही है।
She has not been watering in the plants since five o' clock.
Example: क्या हम कक्षा में तीन घण्टो से पढ़ रहें हैं ?
Have we been reading in the class for 3 hours ?
Example: मेरा भाई इस गाँव में दस दिन से क्यों रहे रहा है ?
Why has my brother been living in the village for 10 days ?
Time - समय :- के दो प्रकार होते हैं -
1. निश्चित समय :- दिन का नाम, महीने का नाम, समय, सन, सुबह, शाम,रात के लिये Since का उपयोग (Use) करते हैं।
2. अनिश्चित समय :- दिन की गिनती, महीने की गिनती, घण्टे के लिये For का उपयोग (Use) करते हैं।
Affermative
Formula - Subject+has been/have been+Verb (First Form)+ing+Object+S/F+T.Example: मेरी माता जी सोमवार से दफ्तर जा रही हैं।
My Mother has been going to office since Monday.
Negative
Formula - Subject+has not been/have not been+Verb (First Form)+ing+Object+S/F+T.Example: वह पाँच बजे से पौधों में पानी नहीं लगा रही है।
She has not been watering in the plants since five o' clock.
First type - Interrogative
Formula - Has/have+Subject+been+Verb (First Form)+ing+Object+S/F+T+?Example: क्या हम कक्षा में तीन घण्टो से पढ़ रहें हैं ?
Have we been reading in the class for 3 hours ?
Second type - Interrogative
Formula - Question Word+has/have+Subject+been+Verb (First Form)+ing+Object+S/F+T+?Example: मेरा भाई इस गाँव में दस दिन से क्यों रहे रहा है ?
Why has my brother been living in the village for 10 days ?